ख़ोरी अपडेट (अंक 173)
12-04-2023
जिंदाबाद साथियों!
जिन लोगो ने पुनर्वास फॉर्म भरा है उनका फॉर्म किन कारणों की वजह से उनका एप्लीकेशन रद्द किया है वह लिस्ट MCF ने अभी अपने वेबसाइट पे डाला हैं आप सभी MCF की वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं ।
https://onemapfmda.gmda.gov.in/khori/
अगर आप इस निर्णय से सन्तुष्ट नहीं हैं तो आप 30 दिन के अन्दर – अन्दर इन आदेशों के विरूद्ध अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम के समक्ष सम्बन्धित दस्तावेजों सहित अपील दायर कर सकते हैं।
MCF ने अभी इन तीन कागजों के आधार पर ही 1 जनवरी 2021 तक के जिनके कागज जमा थे उनको ही पात्र माना हैं ।
- हरियाणा वोटर आईडी
- हरियाणा बिजली बिल और
- परिवार पहचान पत्र
हम अपने सामने सभी संभावित विकल्पों को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अपने वकीलों से सलाह ले रहे हैं। जैसे ही हमारे पास कुछ उत्तर होंगे, हम एक और अपडेट भेजेंगे।
एमसीएफ ने अभी तक कोई नई लिस्ट अपलोड नहीं की है। जैसे ही वह अपडेट होगा हम इसकी सूचना भी भेजेंगे ।
टीम साथी

You must be logged in to post a comment.