Update 14 April (part 1)

खोरी अपडेट (अंक 174)

जिंदाबाद , जय भीम

आम्बेडकर जयंती के अवसर पर,
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर हम उन्हें याद करते हैं,
14 अप्रैल बाबा साहेब का 132 वां जन्मदिन है

आप सभी इसमें जुड़े और अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके हम सब मिलकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करे । व जातिगत भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, महिलाओं के कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका पर अनुभवी लोगो के साथ चर्चा करने के लिए ।

समय : – शाम 4 बजे
स्थान- चूँगी न 3, लाल कुआँ / ठेका दिल्ली हरियाणा बॉर्डर

उनके शिक्षा-दीक्षा के आधार पर जीवन जीते हैं।
उनकी जयंती के अवसर पर, हम सबको इस बात का याद दिलाना होगा
कि उन्होंने हमें समाज में समानता का मार्ग दिखाया है।
उनके विचारों के प्रति हमें अपने कर्मों से संबंधित होना चाहिए।
इस खास दिन पर, हम सब मिलकर अपने विचारों को एक साथ मिलाना चाहिए,
ताकि हम सभी एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।

टीम साथी