1 January 2023

जिंदाबाद साथियों !

01-01-2023

नव वर्ष का आगमन


बीते कुछ महीने हम सब के लिए कठिन रहे । बीते वर्ष हम नए लोगो से मिले और कई अपनो को खोया भी । परंतु फिर भी हमने होशला नही खोया हम आगे बढ़ते रहे और इस वर्ष भी उसी हौसले और नई ऊर्जा के साथ, कुछ नए रणनीति के साथ, कुछ नए उम्मीदों के साथ, कुछ नए साथियों के साथ, हम सब मिलकर, हमारे साथ हुए अत्त्याचार के खिलाफ दुगने जोश के साथ आवाज उठाएंगे और ख़ोरी गाँव के मेहनतकश लोगो को उनका हक़ दिलाने के लिए हम मिलकर कहेंगे हमारे साथ अन्याय हुआ हैं हम न्याय के लिए लड़ेंगे ।

आप सब को 2023 नव वर्ष मुबारक हो

हम जानते हैं ख़ोरी में 10000 से भी ज्यादा पक्के घर थे लाखो लोग थे जिनको अभी तक पुनर्वास नहीं मिला । उनके लिए हम योजना बना रहे हैं की कैसे शामिल किया जाए ।

ज्यादा तर लोगो के पास दिल्ली के कागज हैं उनके लिए भी योजना बना रहे ताकि उनको उनका हक मिल सके ।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी