Update 13 November

ख़ोरी अपडेट (160)


13-11-2022


साथियों जिंदाबाद


पिछले कोर्ट केस सुनवाई में संजय पारीख जी ने कहा था डबुआ के फ्लैट रहने योग्य नहीं है इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने सिविल इंजीनियर कंकन चक्रवर्ती, स्ट्रेक्चरल इंजीनियर कस्तूर चक्रवर्ती और आर्किटेक्ट इप्सिता मंडल की कमेटी गठित की। कोर्ट ने तीनों को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है।


इस पर 12 तारीख शनिवार 2022 को डबुआ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार फ्लैट स्ट्रक्चर को लेकर निरक्षण किया गया । इस दौरान नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया, ज्वाइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, जेईई, एसडीओ, अरुण भारद्वाज नगर निगम के वकील, याचिकाकर्ता, खोरी गांव के वकील तृप्ति और सृष्टि जी , टीम साथी, मीडिया, ख़ोरी निवासी सभी लोग मौजूद रहे ।

नगर निगम की तरफ से स्ट्रक्चर रिपोर्ट बना रहे इंजीनियरों को सही फ्लैट दिखाने की कोशिश की गई लेकिन टीम साथी और रह रहे परिवारों ने जर्जर हो चुके सभी समस्याओं से अवगत कराया । साथ ही उन लोगों ने अपने मोबाइल से उसका फोटो भी खींचा । दुबारा भी वह डबुआ का दौरा करते रहेंगे । जिसका स्ट्रक्चर रिपोर्ट इंजीनियरों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिया जाएगा ।

टीम साथी की तरफ से डबुआ में रह रहे परिवारों की समस्या को लेकर नगर निगम कमिश्नर के सामने निम्न मुद्दों को रखा गया । जिसके जवाब में नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया ।

1 करोड़ 65 लाख रुपये बिजली विभाग को नई LT लाईन डालने के लिए दिया जाएगा । ताकि बिजली कनेक्शन में आ रही समस्याओं को ख़त्म किया जा सके जैसे तार माँगना,कोई पेंडिंग बिल नहीं भरना है। 48 घंटे में बिजली कनेक्शन अप्रूव्ड कर दिया जाएगा । बिजली बिल बकाया 15 से 20 लोग हैं तो उसके लिए MCF खुद माफ करवाएंगे । अब किसी का कोई कनेक्शन रिजेक्ट नही होगा ।

पानी और सीवर की समस्या के लिए 45 दिन में सही करने को कहा है स्ट्रक्चर इंजीनियर का कहना था काम बहुत ज्यादा है लेकिन वह MCF से खुश नजर नहीं आ रहे थे।
45 दिन बाद दोबारा नगर निगम आयुक्त खुद आकर इसको देखेंगे।

दो करोड़ के एस्टीमेट से ऊपरी मंजिलों की दरारें, वाटर प्रूफिंग, सीलन, रिपेयर वर्क अगले बारिश से पहले ठीक करा दी जाएगी। यानी 23 मई 2023 तक की समय अवधि दी है।

बुजुर्ग बिलाइन्ड, दिव्यांग परिवारों को ग्राउंड फ्लोर दिया जाएगा । अगर आपके नजर में कोई ऐसा परिवार है तो हमें जरूर बताएं ताकि उसका लिस्ट तैयार किया जा सके। जिसका अलॉटमेंट जो परिवार फ्लैट नहीं लेंगे उनके अलॉटमेंट जब फाईनल रद्द किया जाएगा । तब ड्रा के द्वारा किया जाएगा । ताकि ऐसे परिवारों को ग्राउंड फ्लोर मिल सके।

डबुआ फ्लैट में सिक्योरिटी को लेकर फिलहाल तीन गार्ड रखे जाएंगे पुलिस पीसीआर भी राउंड लगाएगी ।

जिन परिवारों को शोलेसियम राशि बैंक खाते में नहीं आ पा रहा उनके लिए डबुआ फ्लैट में ही 1 महीने तक नगर निगम के जेई समेत 2 कर्मचारी 1 घण्टे के लिए रोजाना बैठेंगे। जिन परिवारों का बैंक डिटेल गलत है वह परिवार डबुआ में ही सही करवा सकते हैं।

अभी हम लोगों को यह मौका गवाना नहीं है इसलिए डबुआ में रह रहे सभी निवासियों की सहयोग की जरूरत है । आप लोगों को डबुआ फ्लैट में चल रहे कामों पर नजर रखना होगा । डबुआ में हो रही समस्या का वीडियो या फिर उसके बारे में हमें लगातार जानकारी DABUA TEAM के माध्यम से https://chat.whatsapp.com/F1FXMPJScu978FIetskFF7 देते रहे ।

राधा स्वामी में कमेटी की सुनवाई वाली लिस्ट जिसमे लगभग 280 लोगों को पात्र माना गया हैं वह भी जल्दी जारी होगा ।

जो परिवार डबुआ फ्लैट लेना चाहते हैं वह परिवार अपना आवनटन पत्र अवश्य ले । नगर निगम आयुक्त ने यह भी कहा कि आवंटन नहीं लेने वाले परिवारों के आवंटन कुछ दिनों बाद रद्द कर दिए जाएंगे।

अब हम सभी लोगों को मिलकर बचे हुए परिवारों के लिए भी योजना बनाना होगा ताकि उन परिवारों को भी पुनर्वास कराया जा सके ।

ख़ोरी गाँव के साथ सहयोग में
टीम साथी