ख़ोरी अपडेट (161)
01-12-2022
जिंदाबाद साथियों!
आज जगह जगह नफरत की भाषा बोली जा रही है। जगह जगह बुलडोजर चला कर गरीबों के बनाए घर को तोड़ दिया जा रहा है।
वही बड़े बड़े फॉर्म हाउस, होटल, सरकारी संस्थाएं, इनको कुछ नही किया जाता। सिर्फ और सिर्फ गरीबों, पिछडे वर्गो के साथ भेद-भाव किया जा रहा है।
आप को याद ही होगा की खोरी में भी घर टूटने से पहले खोरी के लोगो को अतिक्रमणकारी कहा गया । जबकि सभी ने जमीन खरीदी थी । ये नफरत नहीं है तो क्या है।
इसलिए, हमें एक साथ आना चाहिए और इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए। भारत के निवासियों होने के नाते हमारे संविधान में ‘आवास का अधिकार’ निहित है। लेकिन खोरी गांव के 90% से अधिक निवासियों को इस अधिकार से वंचित कर दिया गया है।
नफरत छोड़ो संविधान बचाओ अभियान के तहत लगभग 6 किलोमीटर की यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से की जाएगी जिसमें लाल कुआँ दिल्ली, सूरजकुंड का हिस्सा शामिल रहेगा।
सभी निवासी संघर्ष में जुड़िए आइए और नफरत के खिलाफ प्रेम का संदेश भारी संख्या में एक जुट होकर पहुँचाइए ।
10 दिसंबर 2022 को पैदल यात्रा आरंभ: 11 बजे सुबह, बरात घर की समीप, चूँगी न- 3, लाल कुआँ, दिल्ली -110044
नफरत छोड़ो संविधान बचाओ।
नफरत छोड़ो खोरी वासियों को बसाओ ।
हम सब मिलकर
सबका हक सबको पुनर्वास की माँग करते हैं ।
टीम साथी


You must be logged in to post a comment.