खोरी अपडेट (149)
30-08-2022
जिंदाबाद दोस्तों !
27 अगस्त 2022, खोरी गांव के कानूनी प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पारिख जी, एओआर, सृष्टि अग्निहोत्री और एड. मंटिका वोहरा ने टीम साथी सदस्यों और खोरी गांव के निवासियों के साथ डबुआ कॉलोनी का दौरा किया।
एमसीएफ के प्रतिनिधियों में कार्यकारी अभियंता ओम दत्त, कनिष्ठ अभियंता अंकित गोयल, ठेकेदार और अन्य अधिकारी शामिल थे।
वहा पर एमसीएफ़ अधिकारी से बात-चित मे हमारे वकिल संजय परिख जी ने एम सी एफ़ अधिकारी को खूब डांट लगाई और कहा इन फ्लैटों मे जो जो कमिया है उसे जल्द से जल्द ठीक करे I
जैसे ( बिजली-पानी / सीवर/ दरबाजे/ खिड़की) और उन्होने कहा शोलेसियम के पैसे भी लोगो को भेजे
सभी पात्र निवासियों को जो (1009 ) की लिस्ट में से केवल 268 को ही शोलेसियम दिया गया है, वह भी 24,000 रुपये में से 12000 की आधी रकम ।
इन खुलासों के आधार पर हमने एमसीएफ से स्पष्टीकरण मांगा है। एमसीएफ के अधिकारियों ने जवाब दिया कि भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण एमसीएफ की पूरी ऑडिट टीम को निलंबित कर दिया गया है; परिणाम स्वरूप, इस प्रक्रिया को फिर से शुरू होने में कुछ समय लग सकता है, और उन्होंने कोई निश्चित समय नहीं बताया है।
टीम साथी और हमारे वकील नियमित रूप से डबुआ का दौरा करेंगे और सफाई की स्थिति, शोलेसियम और एलॉटमेंट की स्थिति की जांच करेंगे। एमसीएफ को बताया गया कि अगर जल्द ही काम पूरा नहीं किया गया तो हम इस मामले को कोर्ट में उठाने के लिए मजबूर होंगे।
कृपया अपने एलॉटमेंट पत्र जा कर ले और जितनी जल्दी हो सके अपने फ्लैटों का कब्जा ले लें। कृपया हमें इस प्रक्रिया में अपनी कठिनाइयों और डबुआ फ्लैट्स से जुड़े मुद्दों के बारे में सूचित करें ताकि हम आपकी ओर से अनुवर्ती कार्रवाई कर सकें।
सुप्रीम कोर्ट में हमारा केस अभी चल रहा है । और जिन लोगो का अभी तक लिस्ट में नाम नही आ सका उनके लिए हमारा प्रयास जारी है ।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में ।
टीम साथी