खोरी अपडेट (148)
24-08-2022
जिंदाबाद दोस्तों!
विमल काका के जाने के बाद यह हमारा पहला अपडेट है ।
जिसमें आपको आवाज नहीं मिलेगा
आपने पुराने आदेश में पढा होगा PLPA पर फैसला आने के बाद परिस्थितियां बिल्कुल बदल चुकी है ।
अभी भी अगर आपसे कोई कहता है कि वह खोरी गांव में आपको जमीन दिला देगा तो उससे बड़ा धोखा कुछ भी नहीं होगा और कैसे दिलाएगा यह सवाल करना चाहिए ।
जैसा कि आप जानते है 1009 लोगों की लिस्ट में जिन लोगों का नाम आया फ्लैट अलॉट हुआ है उनमें से अभी कई लोग डबुआ में जाकर रह रहे हैं। एमसीएफ का साफ कहना है जो लोग कब्जा नही लेते है तो उनका नाम लिस्ट से हटा देंगे ।
जो लोग फ्लैट लेना चाहते हैं वह पैसे जमा कर के कम से कम अपना कब्जा तो ले ले ।
अभी तक एमसीएफ ने शोलेसियम का पैसा नहीं भेजा है तो इसके लिए भी हमारी कोशिश है कि वह पैसा भी बचे हुए लोगों को जल्द से जल्द भेजें ।
डबुआ फ्लैट: पर अभी भी जो समस्या बनी हुई हैं इसको सही कराने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं । जिसके लिए टीम साथी व हमारे वकील डबुआ फ्लैट पर लगातार विजिट करेंगे ।
जिन लोगो का नाम लिस्ट में नही आया है उनके लिए लड़ाई जारी है । क्योंकि यह मामला कोर्ट में है और इसमें समय लगेगा ।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी