खोरी अपडेट (150)
04-08-2022
जिंदाबाद साथियों
नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर जी खोरी गांव में पुर्नवास की इस मुश्किल लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से लड़ने के लिए टीम साथी के साथ खड़ी है । खोरी गांव वासियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार सरकार के सामने व बड़े आंदोलनों, मंचो पर खोरी गांव की आवाज उठाती रहेंगी ।
खोरी गांव ने निस्वार्थ हमारे संघर्ष की लड़ाई लड़ने वाले विमल काका को खो दिया ।
विमल काका जी को मेधा पाटकर जी ने उनके घर पर दीप जलाकर भवविहीन श्रद्धांजलि अर्पित की 🙏🏻।
और ना जाने खोरी गाँव में कितने लोगों ने अपने घर के साथ अपना महत्वपूर्ण जीवन भी खो दिया । टीम साथी की संवेदना आप सभी के साथ हैं ।
टीम साथी वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पारिख जी, सृष्टि अग्निहोत्री जी, तृप्ति पोदार जी, अन्य अधिवक्ताओं व मेधा पाटकर जी साथ ही ख़ोरी गाँव का पक्ष रखने वाले सभी लोगो का हम बहुत शुक्रगुजार करते हैं।
मेधा पाटकर जी हमारे बीच खोरी गांव में 3 सितम्बर 2022 को आई थी । टीम साथी के साथ ख़ोरी गाँव को लेकर चर्चा हुई । खोरी गांव की पीड़ा को वह भली-भांति जानती हैं। आंदोलनों व सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से देश में गरीब लोगों को लगातार उजाड़ के विरुद्ध लड़ाई लड़ती रही हैं। अपना जीवन सामाजिक कामों के लिए समर्पित किया है।
हम खोरी वासियों को भी एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी । टीम साथी समर्पित है उन सभी लोगों के साथ जो खोरी गांव में हुए इस अन्याय के विरुद्ध न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।
टीम साथी डबुआ फ्लैट मैं हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने, सरकार की ख़ोरी गाँव के साथ भेदभाव पूर्ण नीति का पर्दाफाश करने के साथ-साथ बचे हुए लोगो का मुद्दा आगे सुप्रीम कोर्ट में उठाएंगे ।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में ।
टीम साथी


You must be logged in to post a comment.