Update 12 July

खोरी अपडेट (142)

12-07-2022

जिंदाबाद दोस्तो

साल भर हुआ, खोरी गांव को तोड़ दिया गया। लोगो की जिंदगी बद से बदतर हुई। सरकार ने लोगों के हक देने में जो गति चाहिए थी वह नहीं दी।

हमारा संघर्ष जारी है। हम खोरी गांव के सवाल को देश दुनिया के सामने उठाते रहेंगे।

इसी क्रम 9 और 10 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर 2 दिन का कार्यक्रम मीटिंग फेसबुक लाइव और यूट्यूब लाइव के द्वारा किया गया।

9 जुलाई को “खोरी गांव : युवाओं की जुबानी” में खोरी के युवाओं रोहित, अनिकेत पांडे, प्रिया, पायल ने सीधी सरल भाषा में अपनी बात रखी। कार्यक्रम का सुंदर संचालन अजीत शर्मा ने किया। इन सभी युवाओं ने बताया कि कैसे उनकी हंसती खेलती दुनिया सरकार ने बिना किसी ज़िम्मेदारी लिऐ उजाड़ दी। अब वे पढ़ाई छोड़ कर वह काम की तलाश में हैं। उनके भविष्य के सपने तोड़ दीए गए।

10 जुलाई को इशिता चटर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया जो कि पिछले 6 वर्षों से पूरे खोरी गांव पर अध्ययन कर रही हैं। मंजू मेनन ने पीएलपीए कानून की बात को रखा। बीना ज्ञान, सरोज भाई, असद भाई और पिंकी बहन ने दर्द भरे शब्दों में बताया कि खोरी के लोग अब कैसे जी पा रहे हैं। विमल भाई ने पूरे साल भर के टीम साथी के काम के बारे में बताया और सरकार की तथाकथित पुनर्वास की पोल खोली।

जो लोग उसे शामिल नहीं हो पाए उनके लिए हम नीचे दोनों दिनों के कार्यक्रमों का लिंक भेज रहे हैं।
कृपया खुद भी देखिए और आगे भी बढ़ाए।

टीम साथी के चैनल को सब्सक्राइब कीजिए। खोरी गांव के लोगों की स्थिति को दुनिया के सामने लाने की जरूरत है।

अपना हक लेकर रहेंगे आज नहीं तो कल

टीम साथी