महत्वपूर्ण सूचना
12 जुलाई, 2022
320 की इस लिस्ट में जिनका जिनका टोकन नंबर है या आखिर में बिना टोकन नंबर के नाम है। सिर्फ उनके लिऐ ही ये सूचना है।
जिन्होने अभी तक नही भेजा है वो एक सादे कागज पर ये पांच चीजे साफ-साफ लिखें और उसका फोटो खींचिए।
1–अपना नाम
2– फोन नंबर
3–बैंक का नाम
4–अकाउंट नंबर
5–आईएफएससी कोड
https://wa.me/91892*******
👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿👆🏿
इस लिंक को खोलिए, उस पर जो व्हाट्सएप खुलेगा
उस पर ये फोटो भेज दीजिए।
इसके अलावा कोई कागजात नहीं भेजिए।
याद रहे फोन नंबर और नाम वही हो जो ई पोर्टल में भरा था ।
जल्दी कीजिए।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी