Update 3 July

खोरी अपडेट (139)

03-07-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

नगर निगम ने 320 उन लोगों की लिस्ट जारी की थी। जिनकी बैंक डिटेल सही नहीं थी। हमने 27 तारीख को जो अपडेट भेजा उसके बाद में काफी लोगों ने हमें अपने बैंक डिटेल भेजी है। जो रह गए है वह भी तुरंत भेज दें।

आप पासबुक, आधार कार्ड और कोई कागजात मत भेजिए सिर्फ इन 4 चीजों को टाइप करके या कागज पर लिखकर उसका फोटो इस नंबर पर 8920****** व्हाट्सएप कर दीजिए।

1-टोकन नंबर,

2-बैंक का नाम,

3-बैंक का अकाउंट नंबर

4-आईएफएससी कोड

ये हमको तुरंत भेज दीजिए। फोन मत कीजिए। ताकि हम नगर निगम को भेज सकें और आपके पैसे आ सके।

जिन के पैसे अभी तक नहीं आए हैं उनके लिए भी कोशिश जारी है।

आप लोगों को फरीदाबाद नगर निगम के दफ्तर आने-जाने की परेशानी से बचाने के लिए हम ये कर रहे है।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी