Update 30 June

खोरी अपडेट (138)

30-06-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

टीम साथी के कार्यकर्ताओं ने जून की 20 तारीख से 29 तारीख तक लगातार राधास्वामी में बैठकर लोगों का सहयोग किया।

आप सबको मालूम है की वहां बहुत परेशानियां भी थी। हमारी कोशिश थी कि हम जितना सहयोग कर सके, करें। जिसके अच्छे रिजल्ट भी आए।

हम साथ में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा दी गई 320 लोगो की लिस्ट भेज रहे हैं। यह 1009 में से वे लोग हैं जिनकी बैंक की डिटेल सही नहीं है।
आप हमें अपना

(1)टोकन नंबर,

(2)बैंक का नाम,

(3) बैंक का अकाउंट नंबर

(4)आईएफएससी कोड

टाइप करके या फिर बड़े बड़े अक्षरों में एक कागज पर लिखकर उसका फोटो इस नंबर पर 8920****** व्हाट्सएप कर दीजिए।

ये तुरंत भेज दीजिए। ताकि हम सोमवार 4 जुलाई को एमसीएफ को भेज सकें। इससे लोगों को आर्थिक सहायता जल्दी मिल सकेगी।

जिनके पैसे अभी तक नहीं आए हैं उनके लिए भी कोशिश जारी है।

आप लोगों को फरीदाबाद नगर निगम के दफ्तर आने-जाने की परेशानी से बचाने के लिए हम ये कर रहे है।

कृपया फोन मत कीजिए। हमारे सभी अपडेट में पूरी जानकारी लिखकर के और बोलकर बताई जा रही है।

हजार की लडाई जीती है! हजारों की लड़ाई जीतेंगे!!

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी