Update 20 June (2)

खोरी अपडेट (134)

20-06-2022 (रात्रि)

जिंदाबाद दोस्तों!

बस एक छोटा सा अपडेट आपको देना है कि आज राधास्वामी में दोबारा लोगों के कागजात इकट्ठे करने शुरू हुए।
हमें वहीं पर नगर निगम के मुख्य आर्किटेक्ट श्री ढिल्लन जी ने बताया की यह हम आखिरी बार कागजात ले रहे हैं। इसलिए जिनके पास खोरी गांव के जो कुछ भी कागज हो चाहे 3 या 4 या 5 या जितने भी हो वो कागजात लोग जमा करा दें। ताकि हम उसके बारे में निर्णय लें। क्योंकि यदि सरकार की कोई नीति बदलती है और कल वह किसी नए कागजात को स्वीकार कर लेती है तो हम दोबारा वह कागज इकट्ठे नहीं करेंगे। तो लोग अपने सभी कागजात जमा कराएं।

उन्होंने यह भी कहा कि बाकी के लोगों का पैसा भी जल्दी ही वह भेजने वाले हैं। तो खोरी गांव के जो भी कागज आपके पास हैं किसी भी तरह के हो वह कृपया करके अपने निश्चित दिन पर जाकर जमा कराएं।
नगर निगम के अधिकारी सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक वहां पर मौजूद रहेेंगे।

टीम साथी के कार्यकर्ता राधा स्वामी में मदद के लिए अलग से बैठे मिल जायेंगे।

सरकार खोरी गांव में लोगों का हक सिर्फ और सिर्फ 1 जनवरी 2021 से पहले के कागजातों के आधार पर ही मान रही है । अब जो नए आधार कार्ड या वोटर कार्ड बनेंगे उसका खोरी गांव के लोगों के हक से कोई लेना देना नहीं है। आज नही तो कल खोरी गांव के सब लोग ये बात आप समझ जायेंगे। मगर ऐसा ना हो कि देर हो जाए।

हजार की लडाई जीती है! हजारों की लड़ाई जीतेंगे!!

टीम साथी