Update 20 June (1)

20-06-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

जिनके नाम आर्थिक सहायता व डबुआ में फ्लैट की लिस्ट में नही आए है। उनको सरकार दुबारा सुनवाई का मौका दे रही है।

1009 की लिस्ट में जिनका नाम आ चुका है उनको नहीं जाना है।

ई पोर्टल पर 5013 लोगों ने भरा तभी कम से कम 1009 लोगों का नाम सरकारी लिस्ट में आ पाया। जिन्होंने फिलहाल ई पोर्टल पर अपना नाम भरा था और उनको ही सरकारी सहायता मिली। 1009 के अलावा बाकी लोग राधा स्वामी में जाकर अपने कागजात सरकार के पास दिखाएं। असली कागज के साथ फोटोकॉपी लेकर जाए।

टीम साथी के कार्यकर्ता राधा स्वामी में मदद के लिए अलग से बैठे मिल जायेंगे।

तो हम एक लिस्ट नीचे दे रहे हैं आप सब इनमें से जो भी कागज आपके पास हो उनको लेकर राधा स्वामी जाइए।

खोरी गांव का निवासी सिद्ध करने के लिए सरकारी दस्तावेज से आपकी पहचान साबित कर सकते है। अन्य दस्तावेज से खोरी गांव का पता साबित कर सकते है।

पहचान साबित करने के लिए आपके फोटो, नाम, माता-पिता या पति या पत्नी के नाम वाला कोई सरकारी दस्तावेज दीजिए। यह दस्तावेज इनमें से भी कोई हो सकता है

1-आधार कार्ड 2-वोटर आईडी कार्ड, 3-ड्राइविंग लाइसेंस, 4-परिवार पहचान पत्र, 5-ई श्रम कार्ड, 6-गैस कनैक्शन, 7-आर.डब्लू.ए. की कोई रसीद,
8-पासपोर्ट, 9-राशन कार्ड ।

आपका पता साबित करने के लिए यह दस्तावेज हो सकते हैं।
1-बैंक पासबुक, 2-स्पीड पोस्ट रसीद 3-जीएसटी बिल, 4-क्रेडिट कार्ड बिल, 5-बिजली बिल,
6-किसी भी तरह का कोई सर्टिफिकेट, 7-किसी केस में किया गया पुलिस वेरिफिकेशन, 8-ई.एस.आई कार्ड, 9- बच्चे का स्कूल एडमिशन पत्र, 10- सरकारी नेम प्लेट, 11- किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट की कोई रसीद, 12-शादी का कार्ड, 13-बिजली अप्लाई रसीद, 14- घर के पुराने फोटो, 15-हॉस्पिटल बिल, 16-पुलिस शिकायत की कॉपी, 17- अदालत का कोई पेपर, 18-पी.एम.ए.वाई के पेपर, 19-लोन के डॉक्यूमेंट, 20-इंश्योरेंस के डाक्यूमेंट्स। 21- यशी कंसलटेंसी कंपनी द्वारा मकान का सर्वे नंबर।

याद रखें यह सभी कागजात 1 जनवरी 2021 के पहले की होनी चाहिए ।

टीम साथी के कार्यकर्ता राधा स्वामी में मदद के लिए अलग से बैठे मिल जायेंगे।

हजार की लडाई जीती है! हजारों की लड़ाई जीतेंगे!!

टीम साथी