खोरी अपडेट (132)
18-06-2022
जिंदाबाद दोस्तों!
नगर निगम फरीदाबाद 20 जून से 29 जून तक राधा स्वामी में उन लोगों को दुबारा सुनेंगी जिनके नाम आर्थिक सहायता व डबुआ में फ्लैट की लिस्ट में नही आए है।
सुनवाई का समय सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक रहेगा।
जिन्होंने भी ई पोर्टल पर अपना नाम भरा था या राधास्वामी में जाकर अपना आवेदन दिया था। और उनके नाम 1009 की लिस्ट में नही आए। वे खोरी निवासी राधास्वामी में जरूर जाकर अपने कागज जमा करें।
टीम साथी से कोई सहयोगी आपको जानकारी देने के लिए राधास्वामी पर रहेंगे।
हम यह क्यों करे?
पहली बात ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है।
यह सरकारी काम है। किसी भी तरह का लाभ हमको सरकार या कोर्ट के द्वारा ही मिल सकता है।
दूसरी बात इस लिस्ट में नाम आने पर कम से कम 12000 ₹ तो मिलेंगे ही। जैसा की अभी 1009 में से सैकड़ों लोगों को मिल गया है।
तो लगभग 4159 लोगों की फिर से सुनवाई के लिए नगर निगम ने 5 समितियां बनाई हैं। जो 20 जून से 29 जून तक बैठेंगी। प्रत्येक समिति रोज लगभग 170 लोगों के आवेदनों को सुनेगी।
पहली समिती –लिस्ट ए,
4 से 1872 टोकन नंबर तक सुनेगी।
20 जून, सोमवार को 4 से 865 टोकन नंबर वाले।
21 जून, मंगलवार को 868 से 1090 टोकन नंबर वाले।
22 जून, बुधवार को 1091 से 1363 टोकन नंबर वाले।
23 जून, बृहस्पतिवार को 1364 से 1628 टोकन नंबर वाले।
24 जून, शुक्रवार को 1630 से 1872 टोकन नंबर वाले।
दूसरी समिती –लिस्ट बी, 1873 से 3101 टोकन नंबर तक सुनेगी।
25 जून, शनिवार को 1873 से 2076 टोकन नंबर वाले।
26 जून, रविवार को 2078 से 2291 टोकन नंबर वाले।
27 जून, सोमवार को 2292 से 2560 टोकन नंबर वाले।
28 जून, मंगलवार को 2561 से 2817 टोकन नंबर वाले।
29 जून, बुधवार को 2820 से 3101 टोकन नंबर वाले।
तीसरी समिति –लिस्ट सी, 3102 से 4449 टोकन नंबर तक सुनेगी।
20 जून, सोमवार 3102 से 3343 टोकन नंबर वाले।
21 जून, मंगलवार 3344 से 3595 टोकन नंबर वाले।
22 जून, बुधवार 3597 से 3867 टोकन नंबर वाले।
23 जून, बृहस्पतिवार 3868 से 4120 टोकन नंबर वाले।
24 जून, शुक्रवार 4129 से 4449 टोकन नंबर वाले।
चौथी समिति-लिस्ट डी 4450 से 5013 टोकन नंबर तक सुनेगी। और जिनकी गलती से दो या तीन आवेदन भरे गए उनको भी सुनेगी।
25 जून, शनिवार को 4450 से 4706 टोकन नंबर वाले।
26 जून, रविवार को 4969 से 5013 टोकन नंबर वाले। और जिनकी गलती से दो या तीन आवेदन भरे गए उनको भी सुनेगी। आप लिस्ट डी में अपना नाम देख लीजिए।
27 जून, सोमवार को, 28 जून, मंगलवार को और
29 जून, बुधवार को भी जिनके गलती से दो या तीन आवेदन भरे गए उनको सुनेगी। आप लिस्ट डी में अपना नाम देख लीजिए।
पांचवी समिति, लिस्ट ई को 20, 21, 22, 23, 24 व 25 जून को जिनके आवेदन राधास्वामी में दिए गए थे उनको सुनेगी। ऐसे लोग लिस्ट ई, में अपना नाम देख ले की उनको कौन सी तारीख को जाना है।
आपका नाम जिस दिन की लिस्ट में हो उस दिन आप खोरी अपडेट 124 में बताए गए कागजात या उसके अलावा जो भी खोरी गांव में आपका रहना सिद्ध करते उन कागजातो की मूल प्रति लेकर राधा स्वामी में समिती के सामने चले जाए।
हम आपको फिर से बता दे यह समितियां सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गये आदेश की कारण बैठी हैं। इसलिए इनके सामने जाना जरुरी है।
कोई शंका हो तो आप फोन कर लीजिए या लिख करके पूछ लीजिए।
आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।
हजार की लडाई जीती है! हजारों की लड़ाई जीतेंगे!!
टीम साथी