खोरी अपडेट (128)
05-06-2022
जिंदाबाद दोस्तों!
आज पर्यावरण दिवस है। आज दुनिया भर में जंगल लगाने की बात होती है। मगर देश भर में जंगल काटे जा रहे हैं।
फरीदाबाद में भी नगर निगम के इलाके में 123 पीएलपीए यानी जंगल की जमीन मानी है।
7 जून 2021 को सर्वोच्च न्यायालय ने हम मेहनतकश लोगों की गाढ़ी कमाई और कर्जे से खरीदी जमीनों पर बनाए मकानों को तोडने का आदेश दिया।
हम वो दिन कभी नहीं भूल सकते जब हमने चारों तरफ पुलिस, बिना पानी, बिना या कम खाने के दिनों महीनो बिता दिया। महंगे किराए, बर्बाद आजीविका और बार-बार होता हमारे मानव अधिकारों का हनन!
याद है हमने अपनी मेहनत से खोरी गांव कितने सारे पेड़ लगाएं थे। मगर नगर निगम ने अदालत में हमारा पक्ष गलत रूप से रखा, बार-बार हमला हम पर ही किया गया। जबकि बाकी जमीन के कब्जेदारो तथाकथित बड़े लोग आराम से हैं। हम इस पूरे मानव अधिकार हनन की भर्त्सना करते हैं।
आपसे हम 7 जून से 14 जुलाई तक काले दिवस मनाने की अपील करते हैं। हम इस बीच अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे। लोकतांत्रिक, अहिंसात्मक, सत्याग्रह करेंगे। अपनी आवाज से दुनिया को याद दिलाएंगे कि हमारे साथ अन्याय हुआ है।
आप सभी से अपील है कि 7 जून को ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और सब सोशल मीडिया पर साथ का दिया पोस्टर लगाएं। जहां पर भी हो वहां पर किसी भी तरह अपनी आवाज़ उठाएं।
“खोरी गांववासी होंगे आबाद तभी होगा पर्यावरण का विकास “
अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा!
खोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी


You must be logged in to post a comment.