खोरी अपडेट (125)
28-05-2022
जिंदाबाद दोस्तों
हमारी जानकारी मे कई लोगो को फोन आ रहा है कि हम नगर निगम से बोल रहे हैं और सेक्टर 12 में पुलिस लाइन में कमरा नंबर 503 में अपने कागजात लेकर के आ जाइए।
आप इस तरह के किसी फोन पर कहीं मत जाइए। ना किसी कागज पर साइन किजिए। हम नगर निगम फरीदाबाद से इस विषय में मालूम करेंगे। क्योंकि वह जनसुनवाई करवाने वाले हैं। तो इस तरह क्यो बुला रहे हैं? या कोई और यह कर रहा है। पूरी बात मालूम करके हम आपको सोमवार को खोरी अपडेट में खबर करेंगे।
दूसरी एक बात जो पुनः आपको बता रहे हैं क्योंकि अभी फ्लैटों की ढांचा सुरक्षा वाली रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के सामने नहीं आई है।
हमने नगर निगम को पत्र भेजा है की सभी पात्र व्यक्तियों को फ्लैट का कब्जा देते समय नगर निगम लोगो को एक पत्र दे जिसमें ढांचागत सुरक्षा की बात कही जाए और यह लिखा जाए कि फ्लैट सुरक्षित और रहने योग्य हैं।
इसलिए एडवांस पैसा जमा कराने की भी कोई आवश्यकता नहीं है।
खोरी अपडेट 124 में बताया था कि आपके पास जो कागज ये बताता है कि आप खोरी गांव के रहने वाले हैं उनको भी निकाल लीजिए।
कोई शंका हो तो आप फोन कर लीजिए या लिख करके पूछ लीजिए।
आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी