Update 27 May

खोरी अपडेट (124)

27-05-2022

जिंदाबाद दोस्तों

नगर निगम फरीदाबाद ने 1009 के अलावा जो लोग बचे हैं उनकी दोबारा से सुनवाई करने के लिए 23 मई की तारीख 10 दिन के लिए आगे डाल दी थी।
मगर अभी तक नगर निगम ने कौन से कागजात लेकर जाने है वह नहीं बताया है। उन्होंने सिर्फ “आवश्यक कागजात” लाने को कहा है।

नगर निगम के ढिल्लन जी ने हमारी वकील साहब को बताया था कि सरकार द्वारा जारी कोई भी कागज जो बताता हो कि वह व्यक्ति खोरी में रहते थे, ऐसे कागज को लोग सुनवाई में लेकर आए।

तो हम एक लिस्ट नीचे दे रहे हैं आप सब इनमें से जो भी कागज आपके पास हो उनको तैयार करके रखिए।

खोरी गांव का निवासी सिद्ध करने के लिए सरकारी दस्तावेज से आपकी पहचान साबित कर सकते है। अन्य दस्तावेज से खोरी गांव का पता साबित कर सकते है।

पहचान साबित करने के लिए आपके फोटो, नाम, माता-पिता या पति का नाम वाला कोई सरकारी दस्तावेज दीजिए। यह दस्तावेज इनमें से भी कोई हो सकता है

1-आधार कार्ड 2-वोटर आईडी कार्ड, 3-ड्राइविंग लाइसेंस, 4-परिवार पहचान पत्र, 5-ई श्रम कार्ड, 6-गैस कनैक्शन, 7-आर.डब्लू.ए. की कोई रसीद,पासपोर्ट, 8-राशन कार्ड ।

आपका पता साबित करने के लिए यह दस्तावेज हो सकते हैं।
1-बैंक पासबुक, 2-स्पीड पोस्ट रसीद 3-जीएसटी बिल, 4-क्रेडिट कार्ड बिल, 5-बिजली बिल,
6-किसी भी तरह का कोई सर्टिफिकेट, 7-किसी केस में किया गया पुलिस वेरिफिकेशन, 8-ई.एस.आई कार्ड, 9- बच्चे का स्कूल एडमिशन पत्र, 10- सरकारी नेम प्लेट, 11- किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट की कोई रसीद, 12-शादी का कार्ड, 13-बिजली अप्लाई रसीद, 14- घर के पुराने फोटो, 15-हॉस्पिटल बिल, 16-पुलिस शिकायत की कॉपी, 17- अदालत का कोई पेपर, 18-पी.एम.ए.वाई के पेपर, 19-लोन के डॉक्यूमेंट, 20-इंश्योरेंस के डाक्यूमेंट्स। 21- यशी कंसलटेंसी कंपनी द्वारा मकान का सर्वे नंबर।

हम आशा करते हैं कि नगर निगम के अधिकारी इन दस्तावेजों को स्वीकार करेंगे। या फिर अगली जनसुनवाईयों से पहले दस्तावेजों की सूची जारी करेंगे।

कोई शंका हो तो आप फोन कर लीजिए या लिख करके पूछ लीजिए।

आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी