Update 8 May

खोरी अपडेट (119)

08-05-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

आज 8 मई 2022 को युवा साथियों ने खोरी गांव को उजाड़ने के दोषियों के सामने प्रश्न रखा। वे दिल्ली की तरफ से जाकर पहली बार बनाई गई दिल्ली फरीदाबाद की दीवार पर खड़े हुए और उन्होंने पूछा।

हमारी चौपट हुई शिक्षा का क्या होगा? हजारों युवाओं के भविष्य की बर्बादी का जिम्मेदार कौन होगा?
पहले हम बस पढ़ाई करते थे, अब रोजगार ढूंढते है।
11 महीने बाद भी कोई पुनर्वास नहीं। बड़े होटल, फार्म हाउस, बड़ी इमारतों पर करवाई कब होगी?
साल बीतने के बाद भी लोगों का पुनर्वास नहीं किया?
खोरी गांव में रोज बुलडोजर भेजे जाते हैं ? तोड़फोड़ बस तोड़फोड़। लोगों की इस बर्बादी का जिम्मेदार कौन होगा? जिन्होंने जमीनें बेची दोषी वह है। उन पर कार्यवाही कब होगी?
युवाओं के प्रश्नों का उत्तर तो किसी को देना ही होगा?

आप इन फोटोस को आप आगे सब जगह भेजिए दुनिया को खोरी गांव के लोगो की बर्बादी के बारे में बताइए।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी