Update 19 April

खोरी अपडेट (114)

19-04-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

हमारे ” रेखा, पिंकी एवं पुष्पा बनाम भारत सरकार” वाले मुकदमे के तहत एमसीएफ ने हमारी वकील सृष्टि अग्निहोत्री को बताया है।

कल 20 अप्रैल 2022 को 11:00 बजे से राधा स्वामी सत्संग में जिन लोगों का नाम इस अपडेट के साथ भेजी जा रही लिस्ट में है उनके नामों का ड्रॉ निकाला जाएगा।  जिनके नाम है अगर वह वहां उपस्थित रहे तो बेहतर होगा।

एमसीएफ ने यह भी बताया है कि इसके बाद वे चार समितियां बना रहे हैं। और बाकी के लोग अपने खोरी गांव के कागजात उनको दिखाएं। वे उस पर पुनः विचार करेंगे। जिसके बाद वह एक फाइनल लिस्ट जारी करेंगे।

इस पूरी प्रक्रिया के बारे में आपको हम आगे जानकारी देंगे।

हम कल का नोटिस और एमसीएफ द्वारा भेजी गई लिस्ट साथ में भेज रहे हैं। नोटिस में लिखा है।

” आवासीय योजना के तहत ख़ोरी झुग्गी बस्ती के अब तक पाए गए योग्य आवेदनकर्ताओं (जिनकी सूची साथ संलग्न है) को सूचित किया जाता है कि डबुआ कॉलोनी में निर्मित फ्लैटों के आवंटन के लिए 20 अप्रैल 2022 को सुबह 11:00 बजे से राधा स्वामी सत्संग भवन, सूरजकुंड, फरीदाबाद में ड्रा निकाला जाएगा। इच्छुक योग्य आवेदन कर्ता उक्त ड्रा की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं। आदेश अनुसार आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद”

आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी