खोरी अपडेट (106)
23-03-2022
जिंदाबाद साथियों
शुक्र है कि लगभग 400 लोगों के खातों में आर्थिक सहायता का पैसा पहुंचा। काफी लोगों के प्यार भरे फोन व संदेश टीम साथी के पास आए। हम जानते हैं कि यह अभी समुद्र में बूंद की तरह है मगर शुरुआत तो है।
एमसीएफ ने जिन 402 लोगो को पैसा भेजा, उनकी लिस्ट हमारी एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सृष्टि अग्निहोत्री जी को भेजी।
जो दो लिस्ट पहले भेजी थी उनमें एक नई तीसरी लिस्ट और जोड़ कर यह 402 की एक लिस्ट बनी।
जिनको अब तक आर्थिक सहायता भेजी गई है।
एमसीएफ ने यह भी बताया कि 402 में से लगभग 25 लोगों के पैसे वापिस चले गए हैं। या तो उनके अकाउंट में कहीं दिक्कत थी। या उन्होंने अपना आई एफ एस सी कोड नहीं डाला था। इसलिए उनको पैसा नहीं जा पाया।
हमने 402 वाली लिस्ट पर काम किया है और जिन लोगों के पैसे वापस हुए हैं या नहीं जा पाए हैं उनके नाम को पीले रंग से किया है। वे लोग नगर परियोजना अधिकारी, श्री द्वारका प्रसाद, (मोबाइल नं० 8168914845) को फोन कर ले और उनके पास जाकर अपना बैंक अकाउंट ठीक करा लें।
द्वारका प्रसाद जी ने बताया है कि जिनके खुद के अकाउंट नहीं हैं और उन्होंने शपथ पत्र में किसी और के बैंक खाते की जानकारी दी थी उनको अपने ही नाम से बैंक खाता खोलना होगा। वह अपना खाता डाकघर में भी खुलवा सकते हैं।
अगले अपडेट में हम बाकी लोगों की भी जानकारी देंगे पढ़ते सुनते रहिए।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी