Update 21 March

खोरी अपडेट (104)

21-03-2022

पहली खुशी के साथ
ज़िंदाबाद

टीम साथी की मेहनत रंग लाई, एक कदम जमीन पर उतरा

नगर निगम फरीदाबाद ने 8 महीने बाद 6 महीने की आर्थिक सहायता के लिए पात्र व्यक्ति को 12,000 की दर से अभी 402 लोगों के खाते में 48,24,000 ₹ भेजें हैं। 

टीम साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पारिख जी, एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सृष्टि अग्निहोत्री व वकील तृप्ति पोद्दार के आभारी हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

एमसीएफ ने 17 मार्च को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें नगर निगम के नगर परियोजना अधिकारी श्री द्वारिका प्रसाद का नंबर 8168914845 जारी किया है। नोटिस की कॉपी उसका वॉइस नोट भी हम ख़ोरी अपडेट 105 नंबर में भेज रहे हैं कृपया उसको भी ध्यान से सुन ले।

कल संभवत: सर्वोच्च न्यायालय में “रेखा पिंकी व पुष्पा बनाम भारत सरकार” वाले मुकदमे की भी सुनवाई है। यदि केस सुनवाई पर आता है तो उसका अपडेट हम आपको कल शाम में भेज देंगे।

टीम साथी का काम जारी है अंतिम नतीजे तक

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी