Update 18 March

खोरी अपडेट

18-03-2022

सभी को ज़िंदाबाद

होली और शब-ए-बारात की मुबारकबाद

होली के रंगों में प्यार से सब मिले अमीर गरीब। हम सब ने अपनी सीमाओं में अपनी तरह से जैसे भी हो सका त्यौहार मनाया कही गुजिया बनाई हलुआ बनाया। सब खाया खिलाया। मंदिरों में मुस्लिम घरों में भी रोशनियां हुई। ख़ोरी गांव के आसपास जहां भी आप सब लोग किसी तरह भी परेशानी झेलते हुए किराए पर रह रहे हैं। वहां होली-दिवाली आज एक साथ दिखी है।
और अब शब-ए-बारात की इबादते की जा रही हैं। शरबत बांटे जा रहे हैं और भी काफी कुछ।

टीम साथी की ओर से रंगो के और इबादतों के इस दिन की बहुत मुबारक।

होली पर हम सारे गिले शिकवे भूलकर प्यार मोहब्बत से मिलते हैं।
शबे-ए-बारात में हम दुआ करते हैं अपने बुजुर्गों की मजारों पर जाते हैं मस्जिदों में जाते हैं खुदा से अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं।

इन दोनों त्योहारों के साथ आना एक भाईचारे का संदेश है। हमारे खोरी गांव में सभी जाति, धर्म, कई भाषाओं के व कई प्रांतों के लोग रहते थे। आज सभी लोग कहीं पर भी हो मगर “खोरी गांव” उनके अंदर बसा हुआ है। और खोरी गांव से आपसी भाईचारे प्यार का जो संदेश था वह हम जहां भी हैं वहां उसे और मजबूत करेंगे। अपने हक की लड़ाई के साथ।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी