Update 17 March

खोरी अपडेट (103)

17-03-2022

दोस्तों जिंदाबाद!

नगर निगम के वकील ने अभी यह खबर दी है।

लगभग 400 लोगों को MCF ने आर्थिक सहायता के 12 हजार या इस रकम का कुछ हिस्सा आज ट्रांसफर किया है।

230 लोगों की दो लिस्ट हमे मिली जो हमने भेजी थी।

अगर और लिस्ट मिलेगी तो वह भी आपको भेज देंगे।

फिलहाल जिनके नाम लिस्ट में आए है आप अभी चेक करें फिर 1-1 घंटे में दोबारा चेक कीजिए।

जिसके भी बैंक में पैसे आए सिर्फ वे ही हमें खबर करें।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी