Update 15 March

खोरी अपडेट (102)

15-03-2022

दोस्तों जिंदाबाद!

आर्थिक सहायता व डबुआ कॉलोनी के लिए दूसरी लिस्ट जारी हुई

जैसा कि नगर निगम वालों ने 12 मार्च की डबुआ कॉलोनी में विजिट के समय बताया था तो उन्होंने दूसरी लिस्ट हमारी वकील सृष्टि अग्निहोत्री जी को भेजी है।

हम वह लिस्ट आपको भेज रहे हैं आप लोग देख ले। जिनके नाम इसमें है वो अपनी सब डिटेल चेक कर ले। जिसके भी बैंक में पैसे आए सिर्फ वे ही हमें खबर करें।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी