खोरी अपडेट (101)
13-03-2022
दोस्तों जिंदाबाद!
डबुआ कॉलोनी पर एक अपडेट–
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजय पारीख जी के साथ वकील सृष्टि अग्निहोत्री व तृप्ति पोद्दार और एमसीएफ के वकील वरिष्ठ वास्तुकार मिस्टर ढिल्लों व उनकी टीम ने 12 मार्च शनिवार को डबुआ कॉलोनी विजिट किया।
मुख्य बिंद रहे:-
-ब्लॉक 10 व 11 के अंदर चौथी मंजिल तक देखा।
-फ्लेटस के अंदर रिपेयरिंग का काम चालू था।
-पेंट का काम हो गया और कुछ रह रहा है।
- बिजली का काम रह रहा है।दरवाजे का काम भी अभी पूरा पूरा रह रहा है।
-संजय पारीख जी ने उनको बोला की इसको को जल्द से जल्द ठीक करके दीजिये। उनके शीशे अच्छी नहीं लगे तो उन्होंने शीशे बदलने को बोला। दीवार थोड़ी टूटी हुई थी। उसको भी उन्हें तुरंत बंद करवाया।
-वहां के चारों तरफ बाउंड्री डल गई है।
-एमसीएफ के वकील ने कहा 200 फ्लैट 1 हफ्ते के अंदर हम तैयार करके आपको दे देंगे आर्थिक सहायता की बारे में:–
-MCF के अधिकारी बोले कि अगले 2 हफ्ते के अंदर हम 200 लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे।
- दूसरी लिस्ट MCF जैसे ही भेजेंगी हम आप तक पहुचायेंगे।
ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी