Update 25 February

खोरी अपडेट (96)

25-02-2022

दोस्तों जिंदाबाद!!

14 जुलाई 2021 से जब खोरी गांव तोड़ना शुरू हुआ था तो उसके पहले या बाद में कहीं कोरोना टेस्ट की भी कोई बात नहीं की गई थी। न सरकार ने ना किसी औऱ ने भी।

वैक्सिंग के कैंप अभी जगह जगह लग रहे है। कहीं पर भी कोई छूटना नहीं चाहिए।

टीम साथी, बस्ती सुरक्षा मंच और अमन की पहल की ओर से 16 जनवरी को वैक्सीनेशन कैंप लगाया था।

उसी के क्रम में 26 फरवरी, शनिवार को उसी जगह पर दूसरा वैक्सीनेशन कैंप लगा रहे हैं।

इसमे 15 साल से 18 साल की उम्र वाले बच्चो को भी वैक्सीन लगाई जाएगी 

दिनाँक. 26/02/2022 
दिन : शनिवार
समय. सुबह 9:30बजे  से
शाम 3:00बजे तक । जिनको भी वैक्सीन है समय से पहुंचकर लगवा सकते है।
     
कैम्प स्थल —डी 296, पुलिस चौकी के पास लाल कुआं, चुंगी नंबर 3, बदरपुर नई दिल्ली 110044

टीकाकरण कैंप में मास्क लगा कर आना अनिवार्य है।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी