Update 7 February

खोरी अपडेट (92)

7-02-2022

दोस्तों जिंदाबाद!!

कृपया तीन बातों की सूचना दीजिए ।

नंबर 1 — कृपया ऐसे लोगों की जानकारी दीजिए जिन्होंने राधास्वामी में अपने कागजात अभी जमा कराए और उसके बाद ई पोर्टल पर उनके नाम के आगे लिखा अस्वीकृत आ गया।

नंबर 2– कृपया जिन लोगों का नाम डबुआ कॉलोनी के फ्लैट के लिए एमसीएफ की अभी वाली लिस्ट में आया था और वह 31 जनवरी तक अपने कागज राधा स्वामी में जमा नहीं करवा पाए, कृपया उस लिस्ट में आपका सीरियल नंबर, आपका नाम और आपका टोकन नंबर लिख कर हमें भेज दीजिए।

नंबर 3– क्या किसी के बैंक में एमसीएफ ने अभी तक कोई पैसा भेजा है ? और यदि भेजा है तो कितना भेजा है ? कृपया जानकारी दीजिए।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में 

टीम साथी