खोरी अपडेट (91)
1-02-2022
दोस्तों जिंदाबाद!!
रेखा, पिंकी व पुष्पा बनाम भारत सरकार वाले मुकदमे में हमने सर्वोच्च न्यायालय के सामने यह मांग रखी है कि जब तक पूर्ण पुनर्वास नहीं हो जाता तब तक लोगों पर हमले बंद होने चाहिए। तारीख आज भी थी मगर केस नहीं आ पाया। तारीख कल भी लगी है उम्मीद बहुत कम है।
हम एमसीएफ की दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही दूसरी लिस्ट आएगी हम आपको खबर करेंगे। अगर दूसरी लिस्ट में भी सब का नाम नहीं आता तो आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए भी हम आपको सूचित करेंगे।
पूरी जानकारी समय पर देना और जहां तक हो सके खोरी गांव से उजाड़े गए लोगो का साथ व सहयोग देना टीम साथी का वादा है।
दुनिया के सामने खोरी गांव से उजाड़े गए लोगो कि सच्चाई सामने लाने के लिए हमने पोडकास्ट चालू की है।
उसका पहला अंक हम साथ भेजे हैं। सुनिएगा और औरों को सुनाइएगा। दुनिया को मालूम पड़ना चाहिए की खोरी गांव में कोई कब्जेदार नहीं था। खोरी गांव में सब ने जमीन खरीद के मकान बनाए थे।
ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी