Update 31 January

खोरी अपडेट (90)

31-01-2022

दोस्तों जिंदाबाद!!

जिनके नाम आर्थिक सहायता व डबुआ कॉलोनी के फ्लैट की लिस्ट में आए हैं। वह कृपया करके आज राधा स्वामी सत्संग भवन में अपने कागज जमा करा दें क्योंकि आज आखरी दिन है।

यदि शपथ पत्र नहीं बना है आपका अभी तो तुरंत दयालबाग में आशीर्वाद अस्पताल के पास छगन बिजनेस सेंटर पर जाकर आज शपथ पत्र बनवा ले। वँहा ₹50 में एफिडेविट यानि शपथ पत्र बन रहे हैं।

नगर निगम दूसरी लिस्ट शायद जारी करेगा। अगर नहीं जारी करेंगा तो जिनके नाम लिस्ट में नहीं आए हैं। आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए हम आपको बताएंगे।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में 

टीम साथी