Update 27 January, Part 2

खोरी अपडेट (89)

27-01-2022

दोपहर 2.00

दोस्तों जिंदाबाद!!

राधास्वामी में शपथ पत्र देने की तारीख 31 जनवरी तक बढ़ी

हमारी जानकारी में अब तक लगभग एक हजार शपथ पत्र बने है। यानी लगभग 400 से ज्यादा लोग अभी इस लिस्ट में भी छूट गए हैं। 

हमने आपको बताया था कि इस संदर्भ में नगर निगम फरीदाबाद को वरिष्ठ वकील संजय पारीख जी की ओर से एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सृष्टि अग्निहोत्री ने पत्र भेजा था। 

नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ वकील श्री अरुण भारद्वाज जी के दफ्तर ने हमें खबर दी है कि अब शपथ पत्र लेने की तारीख 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। 

जिनके नाम लिस्ट में हैं कृपया करके वह तुरंत दयालबाग में आशीर्वाद अस्पताल के पास छगन बिजनेस सेंटर पर जाकर आज शपथ पत्र बनवा ले। वँहा ₹50 में एफिडेविट यानि शपथ पत्र बन रहे हैं।
 
ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में 

टीम साथी