खोरी अपडेट (88)
27-01-2022
दोस्तों जिंदाबाद!!
25 जनवरी को श्री जितेंद्र यादव, कमिश्नर फरीदाबाद ने आदेश दिया है कि खोरी गांव से सभी कब्जेवालो को हटाया जाए।
नगर निगम फरीदाबाद बनाम खोरी गांव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य तथा सरीना सरकार बनाम हरियाणा सरकार वाले मुकदमे में दिए गए सर्वोच्च न्यायलय के आदेशों की पालन के लिए यह कार्यवाही 27 व 28 जनवरी यानि 2 दिन सुबह 10:00 बजे से खोरी गांव क्षेत्र में की जाएगी।
आदेश की पालना में 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। जिनके पास अपराधिक कार्यवाही से निपटने की भी शक्तियां होंगी। आदेश के पालन के लिए लगभग 100 पुलिस के लोग और 7 बुलडोजर खोरी गांव के पास पहुंच गए हैं।
राधास्वामी में कोई शपथ पत्र नहीं लिया जा रहा जबकि काफी लोग छूट गए हैं। इस संदर्भ में नगर निगम फरीदाबाद को वरिष्ठ वकील संजय पारीख जी की ओर से एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सृष्टि अग्निहोत्री ने पत्र भेजा था। उसका कोई जवाब नही आया है।
ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी