खोरी अपडेट (87)
24-01-2022
दोस्तों जिंदाबाद!!
राधा स्वामी में कल 25 तारीख को भी एफिडेविट लिए जाएंगे।
जिनके नाम इस बार लिस्ट में आए हैं वह कृपया तुरंतअपने एफिडेविट यानि शपथ पत्र बनवा लें। जिस पर मोहर भी हरियाणा की ही होनी चाहिए।
दिल्ली या कही और का बना हुआ नहीं लिया जाएगा।
आपकी सुविधा के लिए हम
दयालबाग में आशीर्वाद अस्पताल के पास छगन बिजनेस सेंटर के सहयोग से ₹50 में एफिडेविट यानि शपथ पत्र बनवा रहे हैं। फिलहाल हम इतना तो कर पाए हैं। लगभग 850 शपथ पत्र वहां पर बन चुके हैं और भी जगह लोगों ने बनवाई है तो लगभग 1000 शपथ पत्र नगर निगम फरीदाबाद को जमा किए जा चुके हैं।
अभी एमसीएफ ने 25 जनवरी आखिरी तारीख बताई है।
यह भी मालूम पड़ा है कि अभी एक लिस्ट और नगर निगम फरीदाबाद जारी करने वाला है।
यदि उसमें भी आपका नाम नहीं आता। तो हम आपको तुरंत अगली कानूनी कार्रवाई के बारे में बताएंगे।
ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी