खोरी अपडेट (83)
दोस्तों जिंदाबाद!!
आपको नगर निगम फरीदाबाद के इस लिंक पर, जिनको डबुआ कॉलोनी में फ्लैट देने नगर निगम ने मंजूर किए हैं उसकी लिस्ट मिल जाएगी।
https://onemapfmda.gmda.gov.in/khori/
लिस्ट में टोकन नंबर भी दे दिए हैं। ताकि ढूंढने में आसानी हो। लिस्ट के साथ में नोटिस भी दिया है। आपकी सुविधा के लिए लिस्ट और नोटिस साथ में भेज रहे हैं। लिस्ट अंग्रेजी में मगर आप टोकन नंबर से अपना नाम आदि देख सकते हैं यह एक बड़ी पीडीएफ फाइल है। जिसे आपने पूरा खोलना होगा।
वैसे इस लिस्ट में अभी वैसे काफी गलतियां हैं मगर फिर भी कुछ तो सरकार से निकाल पाए हैं।
लिस्ट के साथ सरकार ने जो नोटिस निकाला है उसमें जो लिखा है उसे आसान भाषा मे हम बता रहे हैं:-
” _नगर निगम फरीदाबाद की सार्वजनिक सूचना
खोरी झुग्गी बस्सी के उन सभी आवेदनकर्ताओं जिन की सूची दी गई है, को सूचित किया जाता है कि उनका आवेदन नगर निगम फरीदाबाद द्वारा जारी आवासीय योजना के तहत फ्लैट आवंटन के योग्य पाया गया है।
अतः सभी आवेदनकर्ताओं को कहा जाता है कि वह माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार एक शपथ पत्र दाखिल करें तथा अपने बैंक खाता नंबर की जानकारी दें। ताकि उनको अंतिम आवंटन पत्र जारी करने व ₹2000 प्रति माह की दर से 6 महीने का मुआवजा राशि जारी किया जा सके।
यह कागजात नगर निगम द्वारा राधा स्वामी सत्संग भवन सूरजकुंड में स्थापित अस्थाई कार्यालय में 25 जनवरी 2022 तक, सुबह 10:00 से शाम 4 बजे तक किसी भी कार्य दिवस मैं अपने टोकन नंबर के साथ जमा करा सकते हैं।
आदेशानुसार
आयुक्त
नगर निगम फरीदाबाद “

हमारी कोशिश होगी कि टीम साथी का एक सदस्य आपके सहयोग के लिए राधास्वामी पर सुबह से मिल जाए।
ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी
You must be logged in to post a comment.