Update 20 January, Part 1

खोरी अपडेट (84)

20 01-2022

दोस्तों जिंदाबाद!!

19 तारीख को जो जिस दुर्दांत तरीके से पुलिस ने तोड़फोड़ की है। घर जलाए। लोगों को लाठियों से मारा। पत्थरबाजी की और इल्जाम खोरी गांव के लोगों पर ही लगा कर, तीन नामजद और 200 लोगों पर बेनामी एफआईआर  लिखी गई है।

हम इसका पूरी तरह विरोध करते हैं और इसको उचित जगह उठा रहे हैं। टीम साथी लगातार लोगों के बीच हैं।

हमने जो नगर निगम फरीदाबाद की ओर से जारी
आर्थिक सहायता व डबुआ कॉलोनी के फ्लैट के लिए लिस्ट और सूचना आपको दी थी। उसमे जो शपथ पत्र दाखिल करना है उस शपथ पत्र का नमूना आपको नीचे दे रहे हैं। जो एमसीए वाले ले रहे हैं। 

आपको यह तीन चीजें राधास्वामी पर जाकर जमा करानी होंगी।

1- शपथ पत्र जिसको हरियाणा से आपको नोटरी करवाना होगा। दिल्ली वाला नहीं चलेगा।
2-आपको बैंक पासबुक की फोटो कॉपी।
3- लिस्ट में जहां जिस पन्ने पर आपका नाम है उस पन्ने की प्रिंटआउट और अपने नाम के ऊपर गोल कर दीजिएगा।

यह तीन चीजें आपको राधास्वामी में एमसीएफ के व्यक्ति को देना होगा। शपथ पत्र की फोटोकॉपी पर उस व्यक्ति के साइन ले लेना और अपने पास रख लेना।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी