Update 17 January

खोरी अपडेट

दोस्तों जिंदाबाद!!

आज के खोरी अपडेट में वैक्सीन कैंप और रेखा पिंकी पुष्पा बनाम भारत सरकार वाले केस की ताजा जानकारी

चुंगी नंबर 3 पर लगे वैक्सीन कैंप में लगभग 400 लोगों को वैक्सीन लगी। जिसमें कोवैक्सीन व कोविद्शील्ड दोनों का इस्तेमाल हुआ। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी बैक्सीन मिल पाई। 90 साल की बनारसी देवी को भी वैक्सीन मिली।

बस्ती सुरक्षा मंच और टीम साथी के सहयोग से लगे इस कैंप में वैक्सीन के साथ अमन की पहल की ओर से मास्क और होम आइसोलेशन यानी कि घर में रहकर बीमार होने पर कैसे इलाज करे? इस जानकारी का पर्चा भी दिया गया

सर्वोच्च न्यायालय में हमने डबुआ कॉलोनी  पर रिपोर्ट, 
डबुआ कालोनी के ताजे फोटोस और अखबार की खबरें आदि के साथ और भी कई चीजें दाखिल की है। 

नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ वकील अरुण भारद्वाज जी का आज एक ईमेल आया है। जिसमें उन्होंने लिख कर भेजा है कि 1403 लोगों को डबुआ फ्लैट की पात्रता के लिए माना गया है। और इन लोगों को सोलेशियम यानि आर्थिसहायता नगर निगम फरीदाबाद देगी

आज इस केस की सुनवाई थी जो कि नहीं हो पाई। अब पुनः कल 2:00 बजे के लगभग केस की सुनवाई है। हम अदालत को कह रहे हैं कि नगर निगम जिनको पात्रता मिली है उनकी लिस्ट, टोकन नंबर की साथ जारी करें, लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर भी दे।

एक और बात हमारी जानकारी में आया है कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली सरकार की ओर से नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अभी जुलाई, 2021 में जँहा तक तोड़ा गया था। उसी पुरानी सीमा पर पत्थरों की दीवार बनाई जा रही है। इस संदर्भ में एक केस साकेत कोर्ट में भी डाला गया था। क्या ये उसका नतीजा है ? इसकी जानकारी जिसको भी है वह कृपया हमे दें। खोरी के लोगों से उसके लिए काफी पैसा भी इकट्ठा किया गया था।

कल की कार्रवाई की रिपोर्ट आपको भेजेंगे।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी