Update 16 January

खोरी अपडेट

दोस्तों जिंदाबाद!!

चुंगी नंबर तीन पर वैक्सीनेशन कैंप चालू हो गया है । आप सभी को इसकी सूचना कल रात हमने दी थी। 

दो नई सूचना भी इसमें जोड़ रहे हैं। 

1) वहां पर आरटी पीसीआर टेस्ट भी हो रहा है।
2) 15 से 18 साल वालो को कॉवैक्सिन भी लगाई जा रही है।

आप शाम 5:00 बजे तक इस कैंप में आकर वैक्सीन लगवाइए और आरटी पीसीआर टेस्ट भी अगर किसी को करवाना है तो वह भी करवा सकते हैं।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी