खोरी अपडेट
दोस्तों जिंदाबाद!!
नए साल 2022 की शुभकामनाएं!
2021 के आखिरी 6 महीनों में आपने बहुत कुछ झेला उस सबको याद रखते हुए भविष्य की नई तस्वीर बनाएंगे। खोरी गांव के रहने वालों की अंदरूनी ताकत को सलाम, जिंदाबाद!
आने वाले दिनों में हम आपको सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमों के बारे में और इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारियां देने वाले हैं। फिलहाल हम कोरोनावायरस के नए हमले की परिस्थिति में एक ऑनलाइन चित्रकला कार्यक्रम की घोषणा कर रहे हैं।
खोरी गांव हमारी मेहनत की कमाई से बनाए गए घरों, हमारे रिश्ते नाते, दोस्त, हमारे मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा- चर्च, छठपूजा-दिवाली-ईद-क्रिसमस-गुरूपरब औऱ भी तीज त्यौहार, शादी ब्याह और भी बहुत कुछ है। के अलावा औऱ भी तरह से सबका आपस में मिलना।
बिजली-पानी- सड़क की परेशानी, जमीनी झंझट, लड़ाई-झगड़ा और फिर इकट्ठे होकर साथ रहना। जिंदगी की लड़ाई साथ लड़ना। एक दूसरे के सुख दुख में खड़े होना। सभी से जुड़ी यादें, सब कुछ मिला करके खोरी गांव बनता है।
यह सब हमारी यादों में है। फोटो में भी है हमारे पास। मगर जो हमारे मन में है, जो हमारे दिमाग में छपा हुआ है। उसको कागज पर रंगों में उतारे तो ख़ोरी से अपनापन नए तरह से सामने ला पाएंगे।
तो आप इस अपडेट के मिलने के बाद तैयारी कीजिये।
जैसा कि हमने ऊपर में लिखा है उन सब चीजों को याद कीजिए और एक ड्राइंग शीट पर रंगों से, पेंसिल से या पेन से किसी भी तरह से एक चित्र खोरी से जुड़ा बनाइए।
चित्र बनाते हुए आपका एक फोटो और आपके
अपने चित्र का स्कैन कॉपी हमे 12 जनवरी, बुधवार शाम 4:00 बजे तक व्हाट्सएप कर दीजिए।
चित्र बनाने वाले को हम टीम साथी की ओर से एक छोटा प्यारा सा उपहार भेजेंगे। वैसे सभी चित्र हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित की जाएंगे। इन चित्रों और भी तरह से प्रदर्शित किया जाएगा।
हम आपको बाद में सूचित कर देंगे कि आपके चित्र कहां पर और कैसे जमा करें।
फिलहाल 12 जनवरी, बुधवार शाम 4:00 बजे तक व्हाट्सएप कर दीजिए।
मगर इस नंबर पर कोई कॉल नहीं ली जाएगी। आप किसी भी जानकारी के लिये हमे सीधे कॉल कर सकते हैं।
हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी