Update 31 December

31-12-2021

खोरी अपडेट

साथियों,

ज़िंदाबाद!

कल हमने डबुआ कॉलोनी की ताजा स्थिति आपको बताई थी। अब देखिए यूट्यूब पर शब्दों की सच्चाई आंखों से।

हरियाणा राज्य के वकीलों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी कि फ्लैटों को जल्द ही रहने योग्य बनाया जाएगा, कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में इस तरह बात बताई गई कि पुनर्वास के लिए फ्लैट तैयार हैं।

नगर निगम के वादों और दावों की पोल खोल “डबुआ का ठबुआ पार्ट – 3”

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी