ख़ोरी अपडेट
30-12–2021
जिंदाबाद!
साथियों
3 दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय में नगर निगम की ओर से डबुआ कॉलोनी के फ्लैट के बारे में एक रिपोर्ट भी दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि
— ई पोर्टल पर जो आवेदन डाले गए थे उन कागजातों की जांच पड़ताल 15 दिसंबर तक की जाएगी।
— जिनको फ्लैट बेचे जाएंगे उनकी अंतिम सूची 20 दिसंबर को जारी की जाएगी और उनको 30 दिसंबर को फाइनल लेटर दे दिया जाएगा। यदि पत्र में दी गई शर्तें पूरी करते है तो 30 अप्रैल तक फ्लैट दे दिए जाएंगे।
टीम साथी की ओर से सरोज पासवान और अभिषेक भाई इसीलिए आज 30 दिसंबर को ख़ोरी गांव से 13 किलोमीटर दूर डबुआ कॉलोनी की स्थिति और नगर निगम की रिपोर्ट की पड़ताल करने गए। उन्होंने डबुआ कालोनी में पाया कि:-
मात्र जहां कई फुट कूड़ा पड़ा हुआ था। उसको इकट्ठा किया जा रहा है।
सीवर की मेन लाइन के ऊपर सीमेंट के ढक्कन आदि लगाए गए हैं।
स्ट्रीट लाइट अस्थायी रूप में कंही कंही चालू कर दी गई है।
किसी भी फ्लैट में किसी भी तरह की कोई बदलाव नहीं है।
सब उसी परिस्थिति में ही हैं।
फ्लैटों में पीने के पानी की अभी कोई सुविधा नही है।
ना खिड़की, ना दरवाजे, ना रंग रोगन, सीवर सिस्टम तैयार नही हुआ है।
फ्लैट्स में बिजली का कोई सिस्टम भी तैयार नहीं है।
सूअर व गाय आदि आवारा जानवर फ्लैटों में पहले की तरह ही रह रहे हैं।
नगर निगम फरीदाबाद का डबुआ कॉलोनी स्थित दफ्तर–
यहां जल बोर्ड के कोई दो कर्मचारी धूप सेकते हुए मिले। जिन्होंने कहा कि नगर निगम का यहां कोई कर्मचारी नहीं आता। कभी-कभी ऐसे ही घूमने के लिए चले आते हैं। वहां खोरी गांव से संबंधित जानकारी देने के लिए या खोरी गांव से उजाड़े गए लोगों की समस्या सुनने के लिए, कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं होता है। जिन दिनों में खोरी गांव तोड़ा जा रहा था मात्र उन दिनों कोई अधिकारी कर्मचारी बैठे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम, मुख्य कार्यालय, बी. के. चौक के कमरा नंबर 83 में आप जाइए आपको वही सब जानकारी मिलेगी।
ख़ोरी गांव से 7 किलोमीटर दूर नगर निगम फरीदाबाद का मुख्य कार्यालय:-
कार्यालय के कमरा नंबर 83 में जाने पर वहां के लोगों ने बताया कि आप लाल बिल्डिंग में सामने एक पोटा केबिन है वहां पर जाइए। 2 लोग पहले फिर 41 नंबर कमरे में भेजा। 41 नंबर कमरे से फिर 44 नंबर कमरे में भेजा। जहां पर स्टाफ से कुछ बातचीत हो पाई। उनसे हमने पूछा कि आप 15 तारीख तक आवेदनों की जांच पड़ताल पूरी करने वाले थे और 20 तारीख को फाइनल लिस्ट भेजने वाले थे। उसका क्या हुआ? तो परेशान होकर उन्होंने कहा कि आप ज्यादा बात करनी है तो 34 नंबर कमरे में सुश्री सुमन जी के पास जाइए।
हमारे सारे प्रश्नों का जवाब सुमन जी की सहायिका ने 2 वाक्यों में दे दिया कि इस पर 7 टीमें काम कर रही हैं। फ्लैटों की फाइनल लिस्ट कब निकलेगी? उसका भी कुछ पता नहीं है। वैसे कभी भी निकल सकती है। इसकी जानकारियां पहले नहीं दे सकते।
मुख्य वास्तुकार श्री ढिल्लों अन्य अधिकारी कोरोना के कारण फरीदाबाद में सफाई कार्य में व्यस्त हैं।
राधा स्वामी सत्संग में भी गए। मालूम हुआ कि आज वहां पर कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं बैठा था। उनका बैठने का कोई समय निश्चित नहीं होता है।
29 दिसम्बर को अभिषेक भाई व मुस्कान कुमारी राधास्वामी में अलग अलग समय विजिट करके आए। उन्होंने बताया कि:—
राधास्वामी में आज नगर निगम की ओर से परम सिंह बैठे हैं उनके साथ दो व्यक्ति और बैठे हैं। वह कहते हैं कोई नहीं आएगा तो हम अभी चले जाएंगे। हमें पूरे दिन तीन जगह बैठना होता है। यहां कोई नहीं आएगा तो हम चले जाएंगे।
हम नया फार्म नहीं ले रहे हैं। सिर्फ पुराने फार्म में बिजली का बिल ले रहे हैं। अन्य कोई डॉक्यूमेंट नहीं ले रहे। अभी फाइनल लिस्ट नहीं बनी है, अभी हमारी कमेटी बैठेगी। जिन को लेटर मिल गया वह डबुआ कालोनी में चले जाओ वहां पर हमारी टीम है।
दोनों दिन की विजिट से मालूम पड़ता है कि नगर निगम सिर्फ लीपापोती कर रहा है। वे मुद्दे को अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उनके सारे काम पूरी तरह अस्थाई है।
भयानक सर्दी में जहां-तहां किसी तरह गुजर बसर कर रहे लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी आर्थिक सहायता देने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया। यह बहुत ही शर्मनाक बात है।
हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी