Update 10 December 2021, Part 1

 ख़ोरी अपडेट

10-12–2021

जिंदाबाद!

साथियों

आज 10 दिसम्बर यानि मानव अधिकार दिवस है। आप जब यह अपडेट सुनेंगे या पढ़ेंगे तो सुबह हो चुकी होगी। संसार भर में मानव अधिकार दिवस बहुत खास तौर से मनाया जाता है। इसके बारे में दिन में हम अपना वक्तव्य भी जारी करेंगे।
और सर्वोच्च न्यायालय में आज ही “पंजाब भूमि संरक्षण कानून, 1900  में बदलाव के लिए सुनवाई है। खोरी गांव के मुद्दे पर अदालत का ध्यान लाने के लिए “रेखा, पिंकी व पुष्पा बनाम भारत सरकार” वाले केस में एक नई अंतरिम याचिका दाखिल की गई है। जिसमें आर्थिक सहायता के लिए नगर निगम फरीदाबाद अपने दफ्तर जगह-जगह खोलें और ई पोर्टल को दोबारा खोला जाए। जैसे मुद्दे लिखे गए हैं। इस संबंध में ख़ोरी गांव निवासियों के 700 से ज्यादा हस्ताक्षर वाला पत्र नगर निगम को भेजा गया था वह पत्र भी लगाया गया है।

फिलहाल आपको इतनी सूचना जरूर देते कि टीम साथी की ओर से चल रहा चिट्ठी आंदोलन जारी है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा पात्र लोगो को जो आर्थिक सहायता देने का आदेश हुआ है। उससे संबंधित चिट्टियां और डबुआ कॉलोनी में जिन्होंने फ्लैट के लिए फार्म भरा था और उनका फार्म स्वीकार नहीं हुआ उसके लिए अपील का पत्र यह तीनों चिट्टियां ख़ोरी गांव में चार जगह लिखी जा रही है। सब जगह एक सी चिट्टियां ही है। आपकी सहूलियत के लिए इन चार जगह टीम साथी बैठ रहे हैं।

पत्रों के बारे में पूरी और जानकारी के लिए आप 4 दिसंबर वाला अपडेट सुन लीजिए।

टीम साथी के साथी आपके सहयोग के लिए लगातार बैठ ही रहे हैं। 

1–हनुमान मंदिर पर अनिकेत भाई व सहयोगी 
2–ठेके वाली गली पर रेखाबहन व सहयोगी
3–बंगाली कॉलोनी में सोनू भाई व सहयोगी
4–इस्लाम चौक के पास मुस्कान व सहयोगी

आपको कभी भी कोई बात में दिक्कत आती है। आप हमें फोन कर सकते हैं। मिल सकते हैं। चर्चा कर सकते हैं।

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी