ख़ोरी अपडेट
05-12–2021
जिंदाबाद!
साथियों
चिट्ठी आंदोलन के तीसरे चरण की शुरुआत अच्छी रही। काफी लोग आए, हम जितना कर सकते हैं हम कर रहे हैं।
हमारी आपसे अपील है जो भी इस काम में मदद कर सके, जरूर हमको बताएं। इन सब कामों के लिए बहुत सारे कार्यकर्ताओं की जरूरत है।
हम नही चाहते कि खोरी गांव का कोई भी व्यक्ति छूट जाए। सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करने की बात सर्वोच्च न्यायालय ने 15 नवंबर को अपने आदेश में कहीं ही है।
कल हनुमान मंदिर के पास अनिकेत भाई साथियों के साथ 11:00 बजे से 2:00 बजे तक बैठेंगे। पूरी डिटेल के लिए आप कल वाला खोरी अपडेट पढ़ लीजिए सुन लीजिए बातें वही हैं।
हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी