Update 4 December 2021

ख़ोरी अपडेट

04-12–2021

जिंदाबाद!

साथियों

हम चिट्ठी आंदोलन के तीसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं। 

15 नवंबर के आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है की जो परिवार यह सिद्ध करता है कि वह खोरी में रहता था। तो उसको 6 महीने तक ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसे सोलेशियम कहा जाता है।  सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए नगर निगम फरीदाबाद को “सोलेशियम” के लिये चिट्ठी भेजनी चाहिए।

चिट्ठी A –जिन्होंने डबुआ कॉलोनी के फ्लैट के लिए ई पोर्टल पर या राधास्वामी में फार्म भरा। इस चिट्ठी में आपको सिर्फ वह कागज लगाने है जो आपने फार्म भरते समय लगाए।

चिट्ठी B –जिन्होंने कहीं भी फॉर्म नहीं भरा या फिर वे डबुआ कॉलोनी जाना ही नहीं चाहते। उनको आधार कार्ड या कोई भी एक सरकार द्वारा दिया गया पहचान पत्र व एक ख़ोरी गांव में रहने का कागज। एक लिस्ट हमने नीचे दी है।

तो जिस किसी के भी मकान नगर निगम फरीदाबाद ने तोड़े हैं उनको सोलेशियम का दावा करने की चिट्ठी लिखनी चाहिए। 

जिनके फ्लैट वाले आवेदन नामंजूर हुए उनको भी अपील करनी चाहिए। इसका तरीका भी बतायेगे।

आप सभी को दो तरह के कागजात लेकर आने होंगे।
पहला कागजात जो कि सरकार की ओर से दिया गया है। जिसमें आपका फोटो और कोई पता हो।

दूसरा कोई भी यह कागजात जो यह बताता हो कि आप ख़ोरी गांव के रहने वाले थे। वह कागजात नीचे दी गई लिस्ट में से कोई हो सकता है। 

1-आधार, ( कही का भी हो सकता है)

2-वोटर आईडी कार्ड,

3-ड्राइविंग लाइसेंस,

4-परिवार पहचान पत्र,

5-ई श्रम कार्ड,

6-गैस कनैक्शन,

7-बैंक पासबुक,

8-स्पीड पोस्ट रसीद,

9- जमीन खरीद की पॉवर ऑफ अटॉर्नी,

10- कार या बाइक आदि के पेपर,

11-जीएसटी बिल,

12-क्रेडिट कार्ड बिल,

13-उदय कार्ड,

14-बिजली बिल,

15-आर.डब्लू.ए. की कोई रसीद,

16-किसी भी तरह का कोई सर्टिफिकेट,

17-किसी केस में किया गया पुलिस वेरिफिकेशन,

18-पासपोर्ट,

19-ई.एस.आई कार्ड,

20- बच्चे का स्कूल एडमिशन पत्र,

21- सरकारी नेम प्लेट,

22-राशन कार्ड,

23- किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट की कोई रसीद,

24-शादी का कार्ड,

25-बिजली अप्लाई रसीद,

26- घर के पुराने फोटो,

27-हॉस्पिटल बिल,

28-पुलिस शिकायत की कॉपी,

29- अदालत का कोई पेपर,

30-पी.एम.ए.वाई के पेपर,

31-लोन के डॉक्यूमेंट,

32-इंश्योरेंस के डाक्यूमेंट्स।

33- यशी कंसलटेंसी कंपनी द्वारा मकान का सर्वे नंबर।

आपको इस पूरे काम के लिए कोई पैसा नहीं देना है। कोई फोटो कॉपी नहीं करना है। सभी काम हम टीम साथी के कार्यकर्ता बिना किसी से पैसा लिए करेंगे।

आपको अगर यह पूरी बात समझने में कोई दिक्कत हो तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। हम इस मुहिम को लंबा चलाएंगे। आप आइए और आपकी जो भी पूछताछ होगी उसका उत्तर आपको मिलेगा।

अगर आप खुद यह चिट्ठी लिखकर नगर निगम फरीदाबाद को जा कर दे सकते हैं या ईमेल करना चाहे तो हमें आपको हम आपको चिट्ठी भेज देंगे। 

 कल रविवार 5 दिसम्बर को इन जगहो पर खोरी गांव के ही युवा आपके सहयोग के लिए बैठे होंगे।

टीम 1
हनुमान मंदिर पर अरशद अली व साथी

टीम 2
इस्लाम चौक पर अनिकेत व साथी

 हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।

—–

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी