Update 3 December 2021

ख़ोरी अपडेट

03-12-2021

जिंदाबाद!

साथियों

आज सर्वोच्च न्यायालय में “पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम 1900” से प्रभावित मुद्दों पर सुनवाई शुरू हुई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने इस कानून के विषय में अपनी तर्क रखें कि इस कानून के कारण खेती पर क्या बुरा असर पड़ा है। उन्होंने इस कानून की दूसरी बारीकियों को रखा। अदालत ने अंत तक उनको ही सुना और किसी दूसरे मुकदमे पर बोलने की इजाजत नहीं दी। अब इस मुकदमे की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार यानि 10, दिसंबर को होगी।

सुनवाई शुरू होते ही नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ वकील श्री अरुण भारद्वाज जी ने अदालत को बताया कि उन्होंने खोरी गांव की 140 एकड़ जमीन खाली करवा ली है। इसके साथ ही उन्होंने ईपोर्टल और डबुआ कॉलोनी के फ्लैट के बारे में एक रिपोर्ट भी दाखिल की। 

जिसमें बताया गया कि:–

— ई पोर्टल पर आप अपने टोकन नंबर डालकर अपनी स्थिति मालूम कर सकते हैं। 
— ई पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
— ई पोर्टल पर जो कागजात डाले गए उन कागजातों की जांच पड़ताल 15 दिसंबर तक की जाएगी।
— जिनको फ्लैट दिए जाएंगे उनकी अंतिम सूची 20 दिसंबर को जारी की जाएगी।
— जिनको फ्लैट मिलेंगे उनको 30 दिसंबर को फाइनल लेटर दिया जाएगा 
–पत्र में दी गई शर्तें पूरी करने पर 30 अप्रैल तक फ्लैट दिए जाएंगे।

चिट्ठी आंदोलन के तहत हम कल आपको कौन सी चिट्ठी किसको लिखनी है और कैसे लिखनी है? इस पर पूरी जानकारी देंगे।

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी