Demolition continues, Update 14 November 2021

ख़ोरी अपडेट
14-11-2021

जिंदाबाद!

साथियों

कल सर्वोच्च न्यायालय में “शांति देवी, अनीता, बीना ज्ञान, सरोज पासवान व बब्बो बनाम भारत सरकार व अन्य” मुकदमा जिसमें पुनर्वास नीति को चुनौती दी गई है की सुनवाई है। 12 तारीख को सर्वोच्च
न्यायालय में इसी के तहत पुनर्वास नीति पर लंबी चर्चा हुई, उसका फैसला कल पहले सुनाया जाएगा। उसके बाद “पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम 1900” पर सुनवाई होगी। यह मुकदमा फार्म हाउस वालों ने डाले हैं। जिसमें सरकार भी उनके पक्ष में खड़ी नजर आती है।
इसलिए कल का दिन अति महत्वपूर्ण है ।

“रेखा पिंकी व पुष्पा भुइयां बनाम भारत सरकार” वाले मुकदमे में जो 10 – 11 नवंबर को लोगों के साथ मारपीट हुई उस पर भी सुनवाई होगी।
हमने लोगों के बयानात यूट्यूब पर डाले हैं। आप नीचे दिए लिंक को क्लिक कीजिए आपको सुनने देखने को मिल जाएगा।

बाकी कल की तरह आज भी हम आपको वही दोहराएंगे की– ई पोर्टल पर फार्म भरने का काम कल सोमवार को भी ठेके वाली गली और बिलाल मस्जिद के पास चालू रहेगा।

सरकार ने 15 नवंबर आखिरी तारीख रखी है। इसलिए बेहतर हो कि कल आप और भी साथियों को बताएं, हमसे संपर्क करें या अपने आप ही ई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा दें। हम पुनः इसका लिंक नीचे दे रहे है।

https://faridabad.nic.in/faridabad-rehabilation-proforma

खासकरके जिनके पास दिल्ली की आईडी है और दिल्ली सीमा के पास हैं। वह भी बिना किसी भ्रम में आए ई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। 

यदि कोई सर्वे होता है और आप दिल्ली में जाते हैं तो बेहतर। मगर फिलहाल तो यहां रजिस्ट्रेशन करवा ही लीजिए। कम से कम एक जगह तो तुरंत रजिस्ट्रेशन हो जाए।

ई पोर्टल पर फार्म भरवाने का हमारा मकसद है कि 
सरकारी रिकॉर्ड में लोगों के नाम आ जाए कि वे खोरी गांव के है।

अदालत के फैसले को हम कोशिश करेंगे कि कल ही जल्दी से बता पाए।

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी