ख़ोरी अपडेट
13-11-2021
जिंदाबाद!
साथियों
हमेशा की तरह ई पोर्टल पर फार्म भरने का काम कल रविवार को भी ठेके वाली गली और बिलाल मस्जिद के पास चालू रहेगा।
सरकार ने 15 नवंबर आखिरी तारीख रखी है। इसलिए बेहतर हो कि कल आप और भी साथियों को बताएं, हमसे संपर्क करें या अपने आप ही ई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा दें।
https://faridabad.nic.in/faridabad-rehabilation-proforma
खासकरके जिनके पास दिल्ली की आईडी है और दिल्ली सीमा के पास हैं। वह भी बिना किसी भ्रम में आए ई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले।
यदि कोई सर्वे होता है और आप दिल्ली में जाते हैं तो बेहतर। मगर फिलहाल तो यहां रजिस्ट्रेशन करवा ही लीजिए। कम से कम एक जगह तो तुरंत रजिस्ट्रेशन हो जाए।
ई पोर्टल पर फार्म भरवाने का हमारा मकसद है कि
सरकारी रिकॉर्ड में लोगों के नाम आ जाए कि वे खोरी गांव के है।
हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी