Update 11 November 2021

ख़ोरी अपडेट
11-11-2021

जिंदाबाद!

साथियों

कल 12 नवम्बर को सर्वोच्च न्यायालय में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा बनाई गई तथाकथित पुनर्वास नीति पर सुनवाई है। पुनर्वास नीति को “अनीता, बीना ज्ञान, सरोज पासवान व बब्बो बनाम भारत सरकार व अन्य” मुकदमे में चुनौती दी गई है।

साथ ही ” रेखा, पिंकी, पुष्पा बनाम भारत सरकार” वाले मुकदमे में तोड़फोड़ के मुद्दे पर दायर एक विशेष अंतरिम याचिका पर भी सुनवाई है।

वरिष्ठ वकील श्री संजय पारीख जी व सृष्टि अग्निहोत्री और तृप्ति पोद्दार दोनों मुकदमों की पैरवी करेंगे।

आज की तरह ही पोर्टल पर फार्म भरने का काम कल भी चालू रहेगा। ई पोर्टल पर फार्म भरवाने का हमारा मकसद है कि यह सिद्ध करना कि लोग ख़ोरी गांव में लोग रहते थे इस बात सरकारी रिकॉर्ड में उनका नाम आ जाये।

हम आपको सुनवाई के बाद अपडेट करेंगे।

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी