Update 10 November 2021, Part 1

10-11-2021

सावधान! सावधान !!

छठ पूजा के अंतिम दिन हरियाणा सरकार का ख़ोरी गांव के उजड़ो पर प्रहार

साईं मंदिर की तरफ से 10 जेसीबी और लगभग डेढ़ सौ पुलिस आदि खोरी गांव में अंदर आए हैं ।

वह ईंटो को उठाकर गड्ढों में डाल रहे हैं और घरों का सामान उठाकर ट्रकों में भरकर ले जा रहे हैं । जिसको वह कहीं बाहर फेंक देंगे ।

जो भी जिसके पास जहां भी समान है कृपया तुरंत हटा लीजिए।

12 तारीख को पुनर्वास नीति पर खास बहस है और 15 तारीख को जंगल की जमीन वाले मसले पर अदालत में बहस है। इसीलिए सरकार चाहती है कि उसके पहले खोरी गांव को साफ कर दें।

बहुत अफसोस है मगर अदालत सही निर्णय दे इसकी अपेक्षा है।

टीम साथी