Update 21 October 2021, Part 2

ख़ोरी अपडेट

21-10-2021 (2)

साथियों

जिंदाबाद!

एक स्पष्टीकरण!

हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे कोई भी साथी किसी भी ग्रुप पर, किसी भी चर्चा में, कोई जवाब सवाल टीम साथी के नाम से नहीं करते हैं। हम किसी पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करते हैं। ना किसी बहस में जाते हैं। हम जो भी बात लिखते हैं उसको पूरी जांच पड़ताल और जिम्मेदारी के साथ लिखते हैं।

हम सिर्फ खोरी अपडेट ही भेजते हैं। खोरी अपडेट हमारे ब्लॉग पर भी मिलेगा। आप सिर्फ ख़ोरी अपडेट को ही हमारी बात मानिए। 

टीम साथी के नाम से कोई भी संदेश, कोई और भेजता हो तो उसकी हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
 
खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी