Update 21 October 2021, Part 1

ख़ोरी अपडेट

21-10-2021

साथियों

जिंदाबाद!

ई पोर्टल पर आ रही समस्याओं के बारे में जो हमने अदालत में मुद्दा उठाया फिलहाल उसका एक परिणाम सामने आया है।  ई पोर्टल पर नगर निगम ने अब जानकारी देनी शुरू की है। जिसके अनुसार इस अपडेट के समय तक 
कुल आवेदन 3764 है
अस्वीकृत 1481 है
स्वीकृत 771 है

अभी लड़ाई लंबी है। बहुत काम बाकी है।

एक मुख्य बात- जिन लोगों ने अपने ई पोर्टल पर फार्म भरे हैं। जब तक वह उसका प्रिंट आउट लेकर उस पर अपना साइन करके दोबारा से अपलोड नहीं करेंगे। तब तक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं माना जाएगा।

हमारे साथी कठिन परिस्थितियों में भी इस कार्य के लिए आज वाले स्थान पर ही सुबह 10:30 बजे से इस कार्य के लिए मौजूद रहेंगे।

सर्वोच्च न्यायालय में कल सुनवाई—

1– रेखा, पिंकी, पुष्पा बनाम भारत सरकार
 (विस्थापन की पूरी प्रक्रिया पर को चुनौती देने वाली याचिका)

2– “शांति, अनीता, बीना ज्ञान, सरोज पासवान व बब्बो बनाम भारत सरकार व अन्य” 
(सरकारी पुनर्वास नीति को चुनौती देने वाली याचिका)

कल इन दोनों मुकदमों के साथ अन्य मुकदमों पर भी सर्वोच्च न्यायालय में 2:00 बजे सुनवाई है।

हम आपको सुनवाई के बाद अपडेट करेंगे।

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी